World AIDS Day: पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि एड्स की बीमारी से डरने या शर्माने की जरूरत नहीं है और एड्स पीड़ितों से नफरत नहीं करनी चाहिए. विश्व एड्स दिवस पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री यादव ने युवाओं का आह्वान किया कि उन्हें बिना किसी शर्म और डर के इसकी जांच करानी चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि एड्स के मरीजों से नफरत नहीं करनी चाहिए और युवा पीढ़ी, खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए बिना किसी भय और शर्म के एचआईवी टेस्ट कराना जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्री पैदल ही एक पार्क में आयोजित समारोह में पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने ट्रैकसूट पहना हुआ था. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने ट्विटर पर समारोह की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
तेजस्वी ने ट्वीट किया, ”विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता मार्च कार्यक्रम में भाग लिया. विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को एचआईवी और एड्स के प्रति संवेदनशील और जागरूक करना है व एड्स रोगियों का सामाजिक बहिष्कार करने के बजाय उनके साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित करना है.”
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें- Bihar Nikay Chunav: सुशील मोदी का दावा- निकाय चुनाव पर फिर से लग सकती है रोक