Sunday, April 6, 2025
spot_img
Homeक्राइमBihar: एकतरफा प्यार में युवक ने की गंदी हरकत, लड़के वालों को...

Bihar: एकतरफा प्यार में युवक ने की गंदी हरकत, लड़के वालों को भेजा अश्लील वीडियो, शादी टूटी तो लड़की ने की आत्महत्या

आरा: भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के कमरयांव गांव में एक 19 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली. दरअसल एकतरफा प्यार में पड़े एक युवक की गंदी हरकत के कारण लड़की ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि लड़की की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन गांव के ही एक युवक ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर लड़के वालों को भेज दिया था.

लड़की का टॉयलेट करते वक्त बनाया वीडियो
बताया गया कि लड़की के गांव का ही एक युवक जिसका नाम आदित्य है, लड़की से एकतरफा प्रेम करता था. लड़की की शादी तय होने के बाद उसने लड़की का टॉयलेट करते वक्त वीडियो बना लिया था. इसके बाद उसने लड़के वालों को वीडियो भेज दिया और फोन पर कहा कि लड़की का चरित्र ठीक नहीं है, उसके घरवाले भी ठीक नहीं हैं, तुमलोग इस लड़की से रिश्ता मत करो. इसके बाद, लड़के वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया और रिश्ता तोड़ दिया.

लड़की ने फांसी लगाकर दे दी जान
इधर, शादी टूटने के बाद लड़की काफी हताश हो गई थी. हालांकि, उसके परिजनों ने उसे काफी समझाया, लेकिन वो गुमसुम रहने लगी. वहीं, शुक्रवार की देर रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतका के परिजनों ने आरोपी आदित्य के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.

बक्सर जिले में तय हुई थी मृतका की शादी
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी बक्सर जिला में तय हुई थी. इस बीच गांव के ही एक युवक ने बहन के टॉयलेट करने के दौरान उसकी वीडियो बनाकर लड़के वालों को भेज दी. इस पर नाराज होकर लड़के वालों ने रिश्ता करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद से उसकी बहन डिप्रेशन में रहने लगी थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: भाई की साली से लड़ा रहा था इश्क, गांव वालों ने पकड़ा और करा दी शादी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments