WhatsApp Account: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में जून के महीने में भारत में 22 लाख से अधिक खातों (Accounts) को बैन कर दिया. कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. प्लेटफॉर्म ने मई में देश में 19 लाख से अधिक आपत्तिजनक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को जून में देश के भीतर 632 शिकायतें मिलीं, जिमें से 64 पर कार्रवाई की गई.
मई में, व्हाट्सएप को 528 शिकायतें मिलीं और ‘कार्रवाई’ वाले खाते 24 थे. कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “व्हाट्सएप एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में इंडस्ट्री लीडर है. पिछले कुछ वर्षो में, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है.”
सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(1)(डी) के अनुसार प्रकाशित रिपोर्ट में भारत में यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के जवाब में व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी थी. शिकायतों को शिकायत तंत्र के माध्यम से प्राप्त किया गया और देश के कानूम या सेवा की शर्तों के उल्लंघन के लिए इसकी रोकथाम और पता लगाने के तरीकों के माध्यम से खातों पर कार्रवाई की गई.
‘एकाउंट्स एक्शन्ड’ उन रिपोर्टों को दर्शाता है, जहां WhatsApp ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की. नए आईटी नियम (New IT Rules 2021) के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Digital and Social Media Platforms) को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नफरती पोस्ट की आई बाढ़, जानिए क्या है मेटा की रिपोर्ट