Friday, April 11, 2025
spot_img
Homeराज्यबिहारBihar: धन कुबेर निकला इस विभाग का भ्रष्ट इंजीनियर, निगरानी विभाग ने...

Bihar: धन कुबेर निकला इस विभाग का भ्रष्ट इंजीनियर, निगरानी विभाग ने मारी रेड, बड़ी संख्या में कैश बरामद

किशनगंज: बिहार के किशनगंज इलाके में आय से अधिक मामले के एक सिलसिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजय कुमार और कैशियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकद, आभूषण और बैंक दस्तावेज मिले हैं. निगरानी विभाग के मुताबिक, जानकारी के अनुसार अलग-अलग ठिकानों से करोड़ो रुपये नकद, बैंक पासबुक, आभूषण और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. छापेमारी के दौरान पता चला कि इंजीनियर अपनी कमाई का हिस्सा अपने साथियों के ठिकाने पर रखता है.

तीन टीमों ने किशनगंज और पटना के अलग-अलग ठिकानों पर मारी रेड
निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कुल तीन टीमों द्वारा किशनगंज और पटना के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा रुईधासा मोहल्ला स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास पर छापेमारी की गई. इसके बाद अन्य स्थानों का पता चलता गया और उसी के मुताबिक कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है.

छापेमारी में अबतक ढ़ाई से तीन करोड़ रुपये बरामद
सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में अबतक लगभग ढ़ाई से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि अभी चार से पांच ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मिले नकदी की गिनती होने के बाद अधिकारिक रिपोर्ट जारी की जाएगी. विकास कुमार ने बताया कि अभी अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Jharkhand Political Crisis: जोड़-तोड़ के डर के बीच रांची से बाहर शिफ्ट किए गए यूपीए के 42 विधायक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments