Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है. दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर प्रेम की एक अटूट मिसाल पति-पत्नी के बीच देखने को मिली. दरअसल, सनर इंटरनेशनल अस्पताल में सोमवार को एक किडनी प्रत्यारोपण हुआ. जिसमें 48 वर्षीय नामती सारा ढ़ोंगा को उनके पति की किडनी ट्रांसप्लांट की गई.
पिछले 2 साल से डायलिसिस पर थी पत्नी
बता दें कि 2 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में नामती सारा ढ़ोंगा को गंभीर चोटें आई थीं. उसके बाद लंबे समय तक उनकी कुछ दवाइयां चलीं. दवाओं के सेवन के दौरान उनके शरीर में खुजली के साथ सूजन आने लगी. फिर अस्पताल में उनकी जांच हुई और जांच में पता चला कि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है. उनका स्वास्थ्य लगातार खराब होता चला गया. डॉक्टर ने उन्हें डायलिसिस की सलाह दी. पिछले 2 वर्षों से वह डायलिसिस पर थीं. लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था. स्वास्थ्य दिन-ब-दिन खराब हो रहा था.
पति ने कायम की प्रेम की अटूट मिसाल
सोमवार को वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर नामती को उनके पति ने अपनी किडनी डोनेट की. उन्हें उनके पति की कितनी प्रत्यारोपित की गई. नामती के पति रामकुमार थापा ने कहा कि हमें भगवान और डॉक्टर पर पूरा भरोसा है. वहीं, अस्पताल के डॉक्टर्स ने कहा कि किडनी प्रत्यारोपण के ज्यादातर मामलों में महिलाएं आगे रहती हैं, लेकिन पुरुष भी इसमें अब आगे आ रहे हैं, यह अच्छी बात है.
(इनपुट:आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- 70 साल के ससुर ने 28 वर्ष की बहू से रचाया ब्याह, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, बना चर्चा का विषय