Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यउत्तर प्रदेशUttar Pradesh: संदिग्ध स्थिति में भोजपुरी फिल्मकार का शव बरामद, पुलिस कर...

    Uttar Pradesh: संदिग्ध स्थिति में भोजपुरी फिल्मकार का शव बरामद, पुलिस कर रही जांच

    Uttar Pradesh: सोनभद्र: भोजपुरी फिल्‍मों के निर्माता-निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी बुधवार को सोनभद्र शहर स्थित एक होटल के कमरे में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी (60) का शव शहर के एक होटल के कमरे में बेड पर पड़ा मिला.

    सुभाष चंद्र तिवारी वाराणसी के रहने वाले थे. वह अपनी फिल्‍म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग के सिलसिले में अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ गत 11 मई से इसी होटल में ठहरे थे. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी. उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें सीने में दर्द उठा था, जिस पर उन्‍हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    सिंह ने कहा कि सुभाष मंगलवार शाम को शूटिंग पूरी करके होटल लौटे थे, लकिन बुधवार सुबह करीब 10 बजे तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर वहां तैनात कर्मचारियों ने होटल मालिक को जानकारी दी. होटल संचालक ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस ने दरवाजे की सिटकनी के पास के हिस्से को कटवाकर दरवाजा खुलवाया तो देखा कि तिवारी का शव बिस्‍तर पर पड़ा था. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    यह भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह का गवाह बन रहा कोलकाता, दो महिलाओं ने मंदिर में पारंपरिक तरीके से रचाई शादी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments