UP Religious Conversion Case: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में एक हिंदू महिला को कथित तौर पर ईसाई बनाने का जबरन प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस मामले में शुक्रवार को एक मिशनरी स्कूल की दो शिक्षिकाओं को हिरासत में ले लिया गया.
हिंदू महिला के धर्मांतरण का जबरन प्रयास
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नखासा थाना क्षेत्र के सिरसा नाल गांव में पिछले 21 सितंबर को मिशनरी से संचालित सीडीएम जूनियर हाईस्कूल की शिक्षिकाओं-सिस्टर रोज मेरी और सिस्टर डीसा ने एक हिंदू महिला के धर्मांतरण की कोशिश की. बताया जा रहा है कि शिक्षिकाओं ने हिंदू महिला को मीट खिलाने की भी कोशिश की. लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता की गई. इस दौरान घर में रखे हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों को भी जलाया गया.
आरोप लगाने वाली हिंदू महिला का पति ईसाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगाने वाली सुनीता नामक महिला का पति ईसाई है. दोनों ही आपसी सहमति से अपने- अपने धर्म का पालन करते हुए गृहस्थी चला रहे हैं. उनके दो बच्चे हैं. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में सुनीता की तहरीर पर मिशनरी स्कूल की सिस्टर रोज मेरी और सिस्टर डीसा के खिलाफ गुरुवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अवैध धर्मांतरण रोधी कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया.
(इनपुट-भाषा)
ये भी पढ़ें- Amit Shah Rally: लालू की गोद में बैठ नीतीश ने बीजेपी को दिया धोखा- अमित शाह