Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    HomeयूटिलिटीUtility News: यदि आपकी उम्र है 35 वर्ष तो इस मनी बैक...

    Utility News: यदि आपकी उम्र है 35 वर्ष तो इस मनी बैक प्लान से पाएं 17 लाख से अधिक रकम

    LIC Money Back Policy: लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) मानव जीवन से जुड़ी आकस्मिकताओं के लिए एक वित्तीय सुरक्षा है. आज भी बीमा करवाने में अधिकांश लोगों की पहली पसंद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ही बनी हुई है. LIC एक सरकारी बीमा कंपनी है, इसलिए लोग इसमें निवेश करने में सुरक्षित महसूस करते हैं. LIC अपने ग्राहकों को कई तरह की पॉलिसी ऑफर करती है, जिसमें इन्वेस्ट कर लोग अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करते हैं. LIC की एक ऐसी ही स्कीम है मनी बैक पॉलिसी (LIC Money Back Policy), जिसका आप कम निवेश पर लाभ उठा सकते हैं.

    इस स्कीम के तहत प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर दी गई है. इस पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, यहां हम 35 वर्ष की उम्र वाले लोगों के लिए इस पॉलिसी की जानकारी दे रहे हैं.

    यहां जानें कितना करना होगा निवेश
    यदि आप 35 वर्ष की उम्र में मनी बैक पॉलिसी लेते हैं, तो आपको इसकी मेच्योरिटी पर 17 लाख से भी अधिक रुपये की रकम मिलेगी. यह राशि आपको 20 वर्ष के बाद दी जाएगी. हालांकि आपको 15 साल की अवधि तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. ऐसे में, आपको हर साल 78,825 रुपये प्रीमियम के रूप में जमा करना होगा. यानी कि महीने के अनुसार आपको 6,568 रुपये और प्रतिदिन के हिसाब से 218 रुपये निवेश करने होंगे. जब आपकी पॉलिसी मेच्योर हो जाएगी, तो आपको 17,60,000 रुपये मिलेंगे.

    अपनी पसंद के प्रीमियम चुनने का विकल्प
    इस पॉलिसी में बीमाधारकों के लिए अपनी पसंद का प्रीमियम सेलेक्ट करने की सुविधा भी है. पॉलिसीहोल्डर अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार प्रीमियम का चुनाव कर सकते हैं. बीमा किस्त का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर किया जा सकता है.

    निवेश पर मिलने वाला लाभ
    LIC Money Back Policy में निवेश करने वाले व्यक्ति की मेच्योरिटी से पहले दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. मृत्यु होने की स्थिति में परिवार को 12,86,000 रुपये से लेकर 20,40,000 रुपये की सहायता दी जाती है. हर दूसरे साल में प्रीमियम भुगतान के बाद यह राशि बढ़ती जाती है. वहीं, दुर्घटना (Accident) होने की स्थिति में 22,86,000 से लेकर 30,40,000 रुपये तक का क्लेम किया जा सकता है. मेच्योरिटी तक पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर उसे एकमुश्त राशि दी जाती है.

    इनकम टैक्स में छूट
    इस पॉलिसी में बीमाधारकों को इनकम टैक्स (Income Tax) की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है. पॉलिसीहोल्डर अपने आयकर में 3,67,725 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

    लोन लेने की भी है सुविधा
    LIC के इस प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति को लोन लेने की भी सुविधा दी गई है. लेकिन इसके लिए आपको कम से कम दो साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. स्कीम के तहत बीमाधारक 71,877 रुपये से लेकर 9,24,742 रुपये तक के लोन का लाभ उठा सकते हैं.

    नोट: यदि आप Biharnewsroom.com के माध्यम से पॉलिसी लेते हैं तब आपको एक माह के प्रीमियम पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इच्छुक व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 7909009727, 9953674211. आप घर बैठे भी पॉलिसी ले सकते हैं, डिटेल जानकारी के लिए LIC Money Back Policy लिख कर 7909009727 पर व्हाट्सएप करें.

    इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें पॉलिसी की डिटेल जानकारी

    ये भी पढ़ें- यदि आपकी उम्र है 25 वर्ष तो ये पॉलिसी दिलाएगी 22 लाख से अधिक रकम, 15 लाख तक लोन लेने की भी सुविधा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments