LIC Jeevan Labh Policy: लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) मानव जीवन से जुड़ी आकस्मिकताओं के लिए एक वित्तीय सुरक्षा है. आज भी बीमा करवाने में अधिकांश लोगों की पहली पसंद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ही बनी हुई है. LIC एक सरकारी बीमा कंपनी है, इसलिए लोग इसमें निवेश करने में सुरक्षित महसूस करते हैं. LIC अपने ग्राहकों को कई तरह की पॉलिसी ऑफर करती है, जिसमें इन्वेस्ट कर लोग अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करते हैं. LIC की एक ऐसी ही स्कीम है जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy), जो इस समय काफी पॉपुलर है.
क्या है जीवन लाभ पॉलिसी
भारतीय जीवन बीमा निगम ने जीवन लाभ पॉलिसी को वर्ष 2020 में लॉन्च किया था. इस स्कीम में मेच्योरिटी के लिए अलग-अलग अवधि निर्धारित की गई है. 16 वर्ष, 21 वर्ष और 25 वर्ष की मेच्योरिटी पीरियड के लिए इस पॉलिसी में निवेश किया जा सकता है. प्रीमियम जमा करने की अवधि 10 वर्ष, 15 वर्ष और 16 वर्ष है. प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर दी गई है. इस पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम आयु 8 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, यहां हम 25 वर्ष की उम्र वाले लोगों के लिए इस पॉलिसी की जानकारी दे रहे हैं.
यहां जानें कितना करना होगा निवेश
यदि आप 25 वर्ष की उम्र में जीवन लाभ पॉलिसी लेते हैं, तो आपको इसकी मेच्योरिटी पर 20 लाख से भी अधिक रुपये की रकम मिलेगी. यह राशि आपको 21 वर्ष के बाद दी जाएगी. हालांकि आपको 15 साल की अवधि तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. ऐसे में, आपको हर साल 54,506 रुपये प्रीमियम के रूप में जमा करना होगा. यानी कि महीने के अनुसार आपको 4542 रुपये और प्रतिदिन के हिसाब से 151 रुपये निवेश करने होंगे. जब आपकी जीवन लाभ पॉलिसी मेच्योर हो जाएगी, तो आपको 2024000 रुपये मिलेंगे.
अपनी पसंद के प्रीमियम चुनने का विकल्प
इस पॉलिसी में बीमाधारकों के लिए अपनी पसंद का प्रीमियम सेलेक्ट करने की सुविधा भी है. पॉलिसीहोल्डर अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार प्रीमियम का चुनाव कर सकते हैं. बीमा किस्त का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर किया जा सकता है.
निवेश पर मिलने वाला लाभ
LIC Jeevan Labh Policy में निवेश करने वाले व्यक्ति की मेच्योरिटी से पहले दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. मृत्यु होने की स्थिति में परिवार को 1044000 रुपये से लेकर 2024000 रुपये की सहायता दी जाती है. हर दूसरे साल में प्रीमियम भुगतान के बाद यह राशि बढ़ती जाती है. वहीं, दुर्घटना (Accident) होने की स्थिति में 2044000 से लेकर 3024000 तक का क्लेम किया जा सकता है. मेच्योरिटी तक पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर उसे एकमुश्त राशि दी जाती है.
इनकम टैक्स में छूट
इस पॉलिसी में बीमाधारकों को इनकम टैक्स (Income Tax) की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है. पॉलिसीहोल्डर अपने आयकर में 254280 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
लोन लेने की भी है सुविधा
LIC के इस प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति को लोन लेने की भी सुविधा दी गई है. लेकिन इसके लिए आपको कम से कम दो साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. स्कीम के तहत बीमाधारक 59788 रुपये से लेकर 1588569 रुपये तक के लोन का लाभ उठा सकते हैं.
नोट: यदि आप Biharnewsroom.com के माध्यम से पॉलिसी लेते हैं तब आपको एक माह के प्रीमियम पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इच्छुक व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 7909009727, 9953674211
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें पॉलिसी की डिटेल जानकारी
ये भी पढ़ें- 5G सर्विस के लिए 43 प्रतिशत भारतीय अतिरिक्त भुगतान करने को तैयार नहीं: रिपोर्ट