Utility News: सर्दी के मौसम में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जमीन के ठंडे होने की वजह से रसोई सिलेंडर में गैस जम जाती है. खासकर महिलाओं की शिकायत रहती है कि सिलेंडर में गैस जम जाने की वजह से वह जल्दी खत्म हो जाती है. इससे उनका महीने का बजट भी बिगड़ने लगता है. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो इन बेहतरीन किचन टिप्स और हैक्स को अपनाकर आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.
गर्म पानी
जब सिलेंडर में गैस जम जाए तो आप सबसे पहले तीन से चार लीटर गर्म पानी को किसी बड़े बर्तन में उलट कर उस पानी में सिलेंडर को रखकर इस्तेमाल करें. ऐसा करने से जमी हुई गैस अपने मूल रूप में आ जाती है.
सिलेंडर व्हील का इस्तेमाल
कई बार फर्श के ठंडे होने की वजह से सिलेंडर में गैस जम जाती है. ऐसे में आप सिलेंडर व्हील का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे सिलेंडर ट्रॉली के नाम से भी जाना जाता है. सिलेंडर व्हील के इस्तेमाल से फर्श पर सिलेंडर के दाग भी नहीं लगते हैं.
जूट की बोरी
सिलेंडर गैस को जमने से बचाने के लिए आप प्लास्टिक की बोरियों की जगह जूट की बोरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सिलेंडर के नीचे एक से दो जूट की बोरियां अच्छी तरह फैला दें. बता दें कि जूट सिलेंडर को गर्म रखने में मदद करता है. आप चाहें तो सिलेंडर को एक से दो बोरी में लपेट कर भी रख सकते हैं.
धूप में रखें
यदि सर्दियों में सिलेंडर में गैस बार-बार जम जाती है तो इस समस्या को दूर करने के लिए सिलेंडर को कुछ देर के लिए धूप में रख दें. ऐसा करने से जमी हुई गैस अपने सामान्य रूप में आ जाती है.
यह भी पढ़ें- Utility News: गुम हो गई है मार्कशीट तो न हों परेशान, घर बैठे मंगवा सकते हैं डुप्लीकेट कॉपी