Utility News: आरा: भोजपुर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय सुबह में संचालित होंगे. जिला प्रशासन ने यह निर्णय भीषण गर्मी व लू को देखते हुए लिया है. अब जिले में 10 मई 2024 तक, 10वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों का संचालन सुबह में ही किया जाएगा.
जिला प्रशासन ने जारी किया पत्र
जिला प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि वर्ग 10 तक के सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 11:30 से शाम 4 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी. इसके लिए जारी पत्र में कहा गया है कि इस आदेश का अनुपालन सख्ती से करेंगे. जिला प्रशासन ने यह आदेश न्यायालय जिला दण्डाधिकारी भोजपुर (जिला विधि प्रशाखा) दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत भोजपुर जिले के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों ( प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) को जारी किया है.
जिले में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बरकरार
जिले में वर्तमान में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बरकरार है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश पत्र की प्रतिलिपि डीडीसी, एसपी, सभी एसडीओ, डीइओ, डीपीओ, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ समेत अन्य को सूचनार्थ भेजी गई है. ताकि आदेश का पालन सख्ती से किया जा सके. गौरतलब है कि इससे पूर्व, भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के स्कूलों की नई समयावधि 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी.
यह भी पढ़ें- Bhojpur Fire: सबलपुर में फूस के 6 घर जले, दो पशुओं की मौत, एक व्यक्ति झुलसा