UPSC CSE Prelims Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज, यानी सोमवार (12 जून) को घोषित कर दिया. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार सूची उपलब्ध कराई गई है. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया गया था.
ऐसे चेक करें प्रीलिम्स रिजल्ट
प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, upsconline.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर दिए गए संबंधित परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर के अनुसार लिस्ट उपलब्ध है.
उम्मीदवारों के लिए सूचना दी गई है कि प्रारंभिक परीक्षा के मार्क्स, कटऑफ मार्क्स और आंसर की परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पूरी होने, यानी अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे. विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CSBC Constable Recruitment 2023: बिहार में निकली सिपाही की 21 हजार से अधिक वैकेंसी, देखें नोटिफिकेशन