Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यउत्तर प्रदेशUP News: यूपी के इस शहर में बंदरों का आतंक, लोगों ने...

    UP News: यूपी के इस शहर में बंदरों का आतंक, लोगों ने अपने घरों की छतों पर लगाए लंगूर के कटआउट

    UP News: मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां अधिकांश मकान मालिकों ने अपने घरों की छतों पर लंगूरों के कटआउट लगाए हैं. यह उन बंदरों को भगाने के लिए किया गया है, जिनकी आबादी इस क्षेत्र में खतरनाक रूप से बढ़ गई है.

    बंदरों को छत से भगाए जाने के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद कॉलोनी के निवासियों ने लंगूर के कटआउट लगाने का फैसला किया. राजकुमार त्यागी ने कहा, लंगूर के कटआउट अब तक प्रभावी लगते हैं. हमने पहले उन्हें स्थानीय पार्क में रखा और बंदरों को वहां से दूर रखा. अब हमने उन्हें घरों में रख दिया है और हमें उम्मीद है कि यह बंदरों को भगा देगा.

    लोगों ने बताया कि समूह में आने, घर में घुसने, खाने-पीने का सामान उठा ले जाने और पौधे उखाड़ने के कारण बंदर लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने कहा कि वह इस खतरे से अवगत हैं और जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएंगे.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र में शादी के लिए अनोखा आंदोलन, योग्य युवकों ने दुल्हन की तलाश में निकाला मार्च

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments