Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यउत्तर प्रदेशUP News: 'सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं', पुलिस ने उतरवाए...

    UP News: ‘सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं’, पुलिस ने उतरवाए विवादित पोस्टर, एफआईआर दर्ज

    UP News: गाजियाबाद में जगह-जगह पोस्टर लगे थे कि सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं. नीचे निवेदक में लिखा था समस्त हिंदू समाज. पुलिस ने जगह-जगह लगे विवादित पोस्टर को निकलवाया और कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पोस्टर खासकर नंदग्राम थाना क्षेत्र में कई सार्वजनिक स्थानों पर लगे थे.

    पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. गाजियाबाद के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया, नंदग्राम क्षेत्र में कुछ स्थानों पर विवादित पोस्टर लगने की सूचना मिली थी. पुलिस ने पहुंचकर इन्हें उतरवा दिया है. पुलिस की टीमें आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही हैं. पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ माहौल बिगाड़ने के आरोप में सख्त कार्रवाई होगी.

    इलाके में तीन स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे. इन्हें तत्काल उतरवा दिया गया है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने नितिन, शेखर पंडित, ब्रह्मनंदपुरी व 5-6 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. अभी कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime: हैवानियत! छत पर सो रही 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments