Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यउत्तर प्रदेशUP Diwali: यूपी में आज 51 लाख परिवार मनाएंगे जल दीपावली, 5...

    UP Diwali: यूपी में आज 51 लाख परिवार मनाएंगे जल दीपावली, 5 करोड़ दीयों से जगमग होंगे गांव

    UP Diwali: यूपी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल दीपावली मनाने की पहल की जा रही है. जिन घरों में हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन मिले हैं, उन ग्रामीण इलाकों में आज दीपावली का जश्न मनाया जाएगा. इसके लिए 51 लाख परिवारों को जोड़ा गया है, जो 5 करोड़ दीपों को जगमग करने के जश्न में शामिल होंगे. जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में पाइपलाइन बिछाकर पीने के पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है, उन गांवों में 20 अक्टूबर को जल दीपावली मनाने की तैयारी नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने की है. गुरुवार तक विभाग प्रदेश भर के 51 लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल से जोड़ने का लक्ष्य पूरा करने जा रहा है. अधिकारी इसे पूरा करने में जुटे हैं.

    5 करोड़ से अधिक दीयों से रोशन होगा प्रदेश
    जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वर्चुअल ढ़ंग से प्रदेश के समस्त जिलों में हर घर जल दीपावली की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अब तक 50, 58,783 ग्रामीण परिवारों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया गया है. 51 लाख से अधिक परिवारों को पानी की सप्लाई से जोड़ने का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है. हर घर जल दीपावली उत्सव में प्रदेश के 51 लाख परिवारों को जोड़ा गया है. प्रदेश इस दिन 5 करोड़ से अधिक दीयों से रोशन होगा. घरों में दीयों की रोशनी झिलमिलाएगी तो पंचायत भवन रंग-बिरंगी झालरों से सजेंगे और रंगोली भी बनेगी. लोगों के बीच मिठाइयां बंटेगी. लोग शुद्ध पेयजल घर तक पहुंचने की बधाई एक-दूसरे को देंगे. पंचायतों में सांस्कृतिक आयोजन कर लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए जागरूक किया जाएगा. गांव-गांव काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं इस दिन पंचायत प्रतिनिधियों को जल से भरा घड़ा भेंट करेंगी.

    सीएम योगी करेंगे हनुमान चालीसा की नई सीरीज का शुभारंभ
    दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अक्टूबर को दीपोत्सव के शुभ अवसर पर अयोध्या में लोकप्रिय पार्श्व गायक सोनू निगम द्वारा गाए गए हनुमान चालीसा की एक नई सीरीज का शुभारंभ करेंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “हनुमान चालीसा का यह गायन मधुर, सुखदायक और भव्य है.” इस कार्यक्रम में सोनू निगम के भी परफॉर्म करने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव समारोह में शामिल होंगे. गाय के गोबर से बने 1.25 लाख से अधिक दीयों सहित लगभग 17 लाख दीये (मिट्टी के दीपक) अयोध्या को रोशन करेंगे.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Defence Expo 2022: रक्षा बजट का 68% स्वदेशी उपकरणों की खरीद के लिए आवंटित

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments