कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में पैसों को लेकर हुए विवाद में एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है. झगड़े के दौरान एक बिल्डर ने 49 वर्षीय ठेकेदार को आग लगा दी. इस घटना में ठेकेदार की मौत हो गई. वारदात को बुधवार रात चकेरी इलाके में अंजाम दिया गया.
80 प्रतिशत जल चुका था शरीर
डीसीपी (पूर्व) प्रमोद कुमार ने मृतक की पहचान राजेंद्र पाल के रूप में की. उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने उसे सड़क पर पड़ा हुआ पाया, उसके बाद उसे यूएचएम अस्पताल (UHM Hospital) ले जाया गया. डॉक्टरों की मानें तो शरीर 80 प्रतिशत जल चुका था.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इधर राजेंद्र पाल के बेटे अरविंद ने बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव और उसके अकाउंटेंट ए.के. तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. DCP ने बताया कि दोनों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है.
पिछले एक साल से बकाया नहीं चुका रहा था बिल्डर
अरविंद की शिकायत के मुताबिक, उसके पिता ने श्रीवास्तव के दो अपार्टमेंट में काम किया था और श्रीवास्तव पर 18 लाख रुपये का बकाया था, जिसे वह देने में आनाकानी कर रहा था. अरविंद ने कहा कि बिल्डर पिछले एक साल से उसके पिता से बच रहा था और बकाया नहीं चुका रहा था.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: युवक ने किया छीनाझपटी का विरोध तो बदमाशों ने जिंदा जलाया, मौत