Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeनेशनलबॉर्डर पर चीनी सैनिकों के दांत खट्टे करेंगे ITBP के जवान, कैबिनेट...

    बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के दांत खट्टे करेंगे ITBP के जवान, कैबिनेट ने दी 7 नई बटालियन के गठन की मंजूरी

    Union Cabinet Decision: नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सात नई बटालियन और एक क्षेत्रीय हेडक्वार्टर के गठन को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

    अनुराग ठाकुर ने बताया कि जनवरी 2020 में मंत्रिमंडल ने आईटीबीपी की 47 सीमा चौकी और 12 कैम्प स्थापित करने को मंजूरी दी थी. इनका कार्य तेजी से प्रगति पर है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि इसके लिये अतिरिक्त बलों की जरूरत होगी. ऐसे में, आईटीबीपी के सात नये बटालियन का गठन करने का निर्णय लिया गया है.

    इन बटालियन के निरीक्षण के लिये एक अतिरिक्त क्षेत्रीय हेडक्वार्टर का गठन किया जायेगा. मंत्री ने बताया कि इसके लिये 9400 पदों का सृजन किया जायेगा. ठाकुर ने बताया कि यह कार्य वर्ष 2025-26 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसमें कार्यालय, आवासीय पारिसर के निर्माण आदि कार्यों पर 1808 करोड़ रुपये का व्यय आयेगा. साथ ही वेतन, राशन आदि पर प्रति वर्ष लगभग 963 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- ICC Men’s Test Rankings: टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन दूसरे नंबर पर, जडेजा की भी लंबी छलांग

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments