Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलगाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर Twitter ने लिया एक्शन, भारत में 45...

    गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर Twitter ने लिया एक्शन, भारत में 45 हजार से अधिक अकाउंट्स को किया बैन

    Twitter Bans Accounts in India: कंटेंट ब्लॉकिंग आदेशों को लेकर भारत सरकार के साथ कानूनी लड़ाई के बीच ट्विटर ने जुलाई के महीने में दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर भारतीय यूजर्स के 45,191 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. इसने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में नए आईटी नियम, 2021 के अनुसार कहा कि ट्विटर ने भारत में बाल यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और इसी तरह के कंटेंट को बढ़ावा देने वाले 42,825 खातों को सस्पेंड कर दिया, जबकि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अन्य 2,366 खातों को ब्लॉक कर दिया.

    माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को 26 जून से 25 जुलाई के बीच अपने स्थानीय शिकायत तंत्र के माध्यम से देश में 874 शिकायतें मिलीं और 70 शिकायतों पर कार्रवाई की गई. जून में, ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के 43,140 से अधिक खातों को बैन कर दिया था. ट्विटर ने रिपोर्ट में कहा, “हालांकि हम अपने मंच पर खुद को व्यक्त करने के लिए हर किसी का स्वागत करते हैं, हम ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकते जो दूसरों की आवाज को दबाने के लिए डर का इस्तेमाल करता है, धमकाता है या उत्पीड़न करता है.

    नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है. ट्विटर को अपने शिकायत अधिकारी-भारतीय चैनल में ऐसी शिकायतें प्राप्त होती हैं जो खाते के सत्यापन, खाते तक पहुंच, या किसी खाते या ट्विटर की प्रवर्तन कार्रवाइयों के संबंध में सहायता या जानकारी मांगने से संबंधित हैं. इसके अलावा, ट्विटर ने 124 शिकायतों को संसाधित किया, जो खाता निलंबन की अपील कर रही थीं. कंपनी ने कहा, “इन सभी का समाधान किया गया और उचित प्रतिक्रियाएं भेजी गईं. हमने स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद इनमें से किसी भी खाते के निलंबन को वापस नहीं लिया.”

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Facebook 1 अक्टूबर से बंद करेगा अपना लाइव शॉपिंग फीचर, पढ़ें पूरी जानकारी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments