Train Accident in Bihar: बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन के पास बुधवार की सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के कारण इस रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह 6:24 बजे हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. यानी कि किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो और धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम को घटनास्थल भेजा गया है.
मालगाड़ी दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि रेलवे ट्रैक के किनारे लगे कई बिजली के खंभे भी टूट गए. कई बोगियों के पहिये भी टूट कर अप और डाउन रेलखंड पर बिखर गए. बताया गया कि कोडरमा स्टेशन की तरफ से आ रही कोयला लोडेड मालगाड़ी गया की ओर जा रही थी. 58 बोगियों वाली इस मालगाड़ी में भारी मात्रा में कोयला लदा हुआ था.
जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गई. फिलहाल अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन बाधित है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था. वहीं, ढ़लान अधिक होने के कारण मालगाड़ी की स्पीड भी तेज थी. ड्राइवर ने उसकी गति को कम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन गुरपा स्टेशन के पास आते-आते मालगाड़ी पटरी से उतर गई.
ये भी पढ़ें- दीपावली के बाद बिहार में बढ़ा प्रदूषण, पटना में AQI 282 तक पहुंचा