Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeखेल जगतथॉमस कप: इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रचने पर पीएम मोदी समेत इन्होंने...

    थॉमस कप: इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रचने पर पीएम मोदी समेत इन्होंने ने दी टीम को बधाई

    Thomas Cup 2022: भारतीय बैडमिंटन टीम ने रविवार को बैंकॉक में इतिहास रचते हुए इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर अपना पहला थॉमस कप खिताब जीत लिया. पीएम नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व ओलंपिक में देश के पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने थॉमस कप विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना ऐतिहासिक पहला खिताब जीतने के लिए इंडियन टीम को बधाई दी है.

    थॉमस कप जीतने पर पूरा देश उत्साहित
    भारत ने 14 बार के विजेता इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रच दिया. भारत टूर्नामेंट के सात दशकों के इतिहास में खिताब जीतने वाला केवल छठा देश बना. वहीं, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. थॉमस कप जीतने पर पूरा देश उत्साहित है. हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.

    खेल मंत्री ने की 1 करोड़ रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा
    वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम के लिए 1 करोड़ रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इंडियन टीम की जीत ऐतिहासिक जीत है. वहीं, अभिनव बिंद्रा ने टीम की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी और इसे अविश्वसनीय उपलब्धि बताया. इसके अलावा, साइना नेहवाल ने भी अपने ट्वीट में टीम को बधाई देते हुए इसे शानदार जीत बताया है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Cyprus Meet: भारत की ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में जीता गोल्ड, तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments