Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहार'बाबा' के दरबार में नहीं जाएंगे तेजस्वी, गिरिराज बोले- ये लोग वहीं...

    ‘बाबा’ के दरबार में नहीं जाएंगे तेजस्वी, गिरिराज बोले- ये लोग वहीं जाते हैं जहां होती है जालीदार टोपी

    Bageshwar Baba Darbar: पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाबा बागेश्वर के दरबार में नहीं जाएंगे. सोमवार को खुद ही डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि वे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने नहीं जा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि जहां जनता का भला होता है, हमलोग सिर्फ वहीं जाते हैं. इससे पहले, चर्चा थी कि राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हनुमंत कथा में शिरकत कर सकते हैं. हालांकि, अब तेजस्वी यादव ने खुद ही साफ कर दिया कि वे कथा सुनने नहीं जा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी के मना करने के बाद गिरिराज सिंह ने उनपर निशाना साधा है.

    गिरिराज ने कहा कि ये लोग वहीं जाते हैं, जहां जालीदार टोपी होती है. उन्होंने सरकार को मुस्लिम परस्त बताते हुए तंज कसा कि यहां इनके लिए वोट नहीं है, ऐसे में ये हनुमंत कथा सुनने कैसे जाएंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे यहां बहुत सारे निमंत्रण आते रहते हैं. जहां जनता की भलाई का काम होता है, हमलोग वहीं जाते हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे पंडित धीरेंद्र शास्त्री से नहीं मिलेंगे. ऐसे में, कहा जा सकता है कि तेजस्वी यादव ने बागेश्वर धाम के बाबा का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है.

    वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हनुमान जी बीजेपी पर नाराज हैं. ये हार केवल बीजेपी और पीएम मोदी की हार नहीं है, बल्कि पूंजीवाद की भी हार है. देशभर में विपक्ष को एक संदेश गया है कि यदि हम सभी मिलकर लड़ें तो जीत सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार और लालू जी सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- Begusarai Fire: बेगूसराय में आग ने मचाई भयंकर तबाही, 200 से अधिक घर जलकर खाक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments