Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारCM हेमंत सोरेन को समन भेजने पर भड़के तेजस्वी, कहा- ये सब...

    CM हेमंत सोरेन को समन भेजने पर भड़के तेजस्वी, कहा- ये सब 2024 लोकसभा चुनाव तक चलता रहेगा

    पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा समन भेजे जाने पर तीखा प्रहार किया. अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विरोधियों के खिलाफ कथित राजनीतिक प्रतिशोध का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा इस तरह की कार्रवाई 2024 में लोकसभा चुनाव तक होने की संभावना है.

    बता दें कि झारखंड में तेजस्वी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार में सहयोगी है. तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान होटलों के लिए आईआरसीटीसी की जमीन से संबंधित कथित घोटाले को लेकर स्वयं धनशोधन के आरोपों की जांच का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी सभी चीजें 2024 तक चलती रहेंगी. जब किसी ने कुछ गलत नहीं किया है, तो कुछ नहीं होगा. हम दृढ़ता से लड़ना जारी रखेंगे .’’

    हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. सोरेन ने अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं का हवाला देते हुए तीन सप्ताह का समय मांगा है. सोरेन ने यह भी आरोप लगाया है कि BJP के इशारे पर उत्पीड़न किया जा रहा है.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Dengue in Bihar: बिहार में जारी है डेंगू का कहर, पटना में सभी रिकॉर्ड टूटे

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments