Sunday, April 13, 2025
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सतेजस्वी यादव ने आंकड़ों के जरिये नीतीश सरकार को घेरा तो बिहार...

    तेजस्वी यादव ने आंकड़ों के जरिये नीतीश सरकार को घेरा तो बिहार पुलिस ने दिए जवाब

    Bihar Politics: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर राज्य में हुई 76 आपराधिक घटनाओं की सूची साझा की, जिसमें उन्होंने सरकार की नाकामी की ओर इशारा किया. इन आरोपों का जवाब देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने तेजस्वी यादव के पोस्ट में उल्लिखित 46 घटनाओं की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की. पुलिस के अनुसार, इन घटनाओं में अब तक 112 दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. शेष घटनाओं की तिथि और थाना का उल्लेख नहीं होने के कारण उनकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

    पुलिस मुख्यालय ने यह भी बताया कि तेजस्वी यादव द्वारा उल्लिखित अधिकांश घटनाएं छोटे-छोटे विवादों के कारण हुई थीं. इसके बावजूद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में अपराध दर काफी कम है. राज्य पुलिस ने आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी है. पुलिस मुख्यालय ने इस तरह के पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि अनावश्यक टिप्पणियों से पुलिस के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. पुलिस मुख्यालय ने कहा कि बिहार पुलिस पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम कर रही है.

    Advertisement

    तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार की घटनाएं हुई हैं. उन्होंने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया था. हालांकि, बिहार पुलिस के इस जवाब से यह स्पष्ट होता है कि सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीर है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. हालांकि, विपक्ष और सरकार के बीच इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है.

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा एनकाउंटर में ढ़ेर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments