Tej Pratap Yadav: पटना: बिहार सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को बाबा बागेश्वर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पहले तो जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल किया गया तो तेजप्रताप ने कहा, ”कौन बाबा? किस बाबा के बारे में बात कर रहे हैं? असली बाबा जो हैं, वो देवराहा बाबा थे, उनकी तरह कोई बाबा नहीं हुए हैं, वो 400 साल जिंदा रहे. देवराहा बाबा को ही हमलोग मानते हैं, उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा जन्म हुआ. किसी और बाबा-आबा-टाबा को हम नहीं जानते, वो बिहारियों को गाली देने का काम किया है, लोगों को पागल कह रहा है.”
तेजप्रताप ने आगे कहा कि बिहार में कृष्ण राज है, यहां महागठबंधन का राज है. भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे. ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है. जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है.
यहां देखें पूरी वीडियो
#WATCH वे बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं।…बिहार में कृष्ण राज्य है, यहां महागठबंधन का राज है। भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे…ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है। जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है: बागेश्वर धाम… pic.twitter.com/xy1slo39Tl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023