Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: पुलिस की पिटाई पर गरमाई बिहार की सियासत, सुशील मोदी ने...

    Bihar: पुलिस की पिटाई पर गरमाई बिहार की सियासत, सुशील मोदी ने नीतीश से पूछा- क्या यही है जनता राज?

    पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने नीतीश कुमार के राज्य में ‘जनता राज’ होने पर पलटवार करते हुए कहा कि राजधानी पटना में थाने में घुसकर भीड़ पुलिस की पिटाई करती है और पुलिस उपाधीक्षक को धमकी दी जाती है, क्या यही जनता राज है? भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को वीडियो जारी कर कहा है कि पिछले दो दिनों से राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके को सब्जी बाग के लोगों ने घेरकर रखा है.

    मोदी ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पटना के पीरबहोर पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया तो भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और पुलिसकर्मी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. कल (शुक्रवार) को अनवर अहमद ने खुद थाने जाकर पुलिस के साथ गाली-गलौज किया. कुछ देर बाद उनके बेटा अशफर अहमद भी थाने पहुंच गए और पुलिस को धमकी दी कि तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा. पुलिस भी इतना डर गई कि अनवर अहमद को छोड़ दिया.

    मोदी ने कहा कि अनवर अहमद वही हैं जिन्हें लालू प्रसाद ने राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत किए गए थे. बिहार को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन थे, जिनका काम था लालू प्रसाद के काले धन को सफेद करना. उन्होंने कहा कि यह हाल राजधानी पटना का है. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में कहा, “आप तो कहते हैं कि यहां जनता का राज है, क्या यही जंनता का राज है. राजद के नेता और पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह फरार हैं, क्या यही जनता का राज है.”

    सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा, “राजद से जुड़े लोग हैं, उनका मन इतना बढ़ गया है कि उनको लगता है कि अब हमारी सरकार बन गई है.” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत है तो अनवर अहमद को गिरफ्तार करवाकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह फरार हैं. बालू खनन मामले में कार्यालय में घुसकर अधिाकरियों को धमकी दी जाती है, क्या सही जनता राज है?

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar: सुशील मोदी बोले- लालू और बालू का पुराना रिश्ता, नीतीश के एक और मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments