Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलसुप्रीम कोर्ट से शाहनवाज हुसैन को झटका, दुष्कर्म के मामले में याचिका...

    सुप्रीम कोर्ट से शाहनवाज हुसैन को झटका, दुष्कर्म के मामले में याचिका खारिज

    नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री हुसैन के अधिवक्ता से न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा, ‘‘पहले इस मामले में निष्पक्ष जांच होने दें, यदि कुछ नहीं है, तो आप दोषमुक्त हो जाएंगे.’’ हुसैन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और सिद्धार्थ लूथरा ने पीठ से कहा कि नेता के खिलाफ शिकायतकर्ता महिला की ओर से शिकायत पर शिकायत दर्ज कराई गई है. रोहतगी ने अपनी दलील में कहा, ‘‘शिकायत पर शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. यह अनवरत जारी नहीं रह सकता.’’

    रोहतगी ने कहा कि यह हुसैन के खिलाफ ‘अनवरत हमलों की श्रृंखला’ है. हालांकि, पीठ ने कहा, ‘‘हम हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं पाते हैं. उच्च न्यायालय ने पिछले साल 17 अगस्त को निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली हुसैन की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि 2018 के आदेश में कुछ भी गड़बड़ी नहीं है. निचली अदालत ने दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. शीर्ष अदालत ने 22 अगस्त, 2022 को उच्च न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी. उच्चतम न्यायालय के समक्ष इसके पहले हुई सुनवाई के दौरान हुसैन के अधिवक्ता ने दलील दी थी कि शिकायत ‘फर्जी’ और ‘दुर्भावनापूर्ण’ है.

    वर्ष 2018 में दिल्ली की एक महिला ने कथित दुष्कर्म को लेकर हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध करते हुए यहां की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि, भाजपा नेता ने इन आरोपों से इनकार किया है. मजिस्ट्रेट अदालत ने 7 जुलाई, 2018 को हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. अदालत ने कहा था कि शिकायत में हुसैन के खिलाफ संज्ञेय अपराध का मामला बनाया गया है. इस आदेश को भाजपा नेता ने एक सत्र अदालत में चुनौती दी थी, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. इस मामले में हुसैन की अपील पर उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था, ‘‘मौजूदा याचिका में कोई दम नहीं है. याचिका खारिज की जाती है. हुसैन के खिलाफ कार्रवाई पर रोक से जुड़े अंतरिम आदेश को वापस लिया जाता है. अविलंब प्राथमिकी दर्ज की जाए.’’

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Delhi News: क्रिकेटरों की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments