Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारMilk Price Hike: बिहार में महंगा हुआ दूध, सुधा मिल्क की कीमतों...

    Milk Price Hike: बिहार में महंगा हुआ दूध, सुधा मिल्क की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर तक इजाफा

    Sudha Milk Price Hike: महंगाई से परेशान बिहारियों को एक बार फिर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का अतिरिक्त भार उठाना पड़ेगा. दरअसल, बिहार में सुधा दूध के दामों में भारी बढ़ोतरी की खबर आ रही है. सुधा डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब बिहार में 11 अक्टूबर से सुधा दूध की कीमतों में 3 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा दूध की विभिन्न किस्मों की रेट लिस्ट भी जारी की है.

    सुधा गोल्ड की कीमत अब 56 रुपये की जगह 59 रुपये प्रति लीटर
    इस लिस्ट के मुताबिक, 1000 एमएल (1 लीटर) सुधा गोल्ड दूध के एक पैकेट की कीमत अब 56 रुपये की जगह 59 रुपये होगी. वहीं सुधा गोल्ड का 500 एमएल (1/2 लीटर) वाला पैकेट अब 28 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा. इसी तरह, अन्य पैकेटों के दाम भी बढ़ाए गए हैं. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के मुताबिक, दूध के पाउच पर प्रिंट कीमतों में इतनी जल्दी बदलाव करना फिलहाल आसान नहीं है. इसलिए इस रेट लिस्ट के मुताबिक 11 अक्टूबर से लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध खरीदना होगा, जब तक कि पाउच पर नया रेट नहीं बदल जाता.

    लोगों को उठाना पड़ेगा महंगाई का अतिरिक्त बोझ
    बता दें कि दूध के दाम बढ़ने से अब बिहार की जनता को महंगाई का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा. सुधा दूध के बाद अन्य ब्रांड भी अपने दूध के दाम बढ़ा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, बिहार में कई क्षेत्रों में गाय का दूध भी 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है.

    ये भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav: नीतीश कुमार के जिद के कारण चुनाव पर लगी रोक, करोड़ों रुपये डूबे- सुशील मोदी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments