SSC CGL 2022 Marks: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-1 परीक्षा 2022 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है. एसएससी ने इस परीक्षा में हिस्सा ले चुके सभी उम्मीदवारों का मार्क्स जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट कर अपने मार्क्स (स्कोर कार्ड) चेक कर सकते हैं. एसएससी द्वारा टियर-1 परीक्षा के नतीजे 9 फरवरी 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए थे. अब अभ्यर्थियों के मार्क्स अपलोड कर दिए गए हैं.
इन स्टेप से चेक करें मार्क्स
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-1 परीक्षा 2022 का मार्क्स चेक करने के लिए, उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध लॉगइन सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें. लॉगइन करने के बाद आप अपना मार्क्स डाउनलोड कर सकेंगे.
वेबसाइट पर 13 मार्च तक उपलब्ध रहेगा स्कोर कार्ड
बता दें कि एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों के मार्क्स 13 मार्च 2023 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 13 मार्च तक डाउनलोड कर सकेंगे. गौरतलब है कि एसएससी ने 1 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक टियर-1 परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा के लिए लगभग 30 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें सफल घोषित होने वाले 3.85 लाख उम्मीदवारों को अब दूसरे चरण, यानी टियर-2 परीक्षा में हिस्सा लेना है.
ये भी पढ़ें- Patna High Court Recruitment 2023: असिस्टेंट की 550 वैकेंसी उपलब्ध, 7 मार्च तक आवेदन का मौका