Smartphone Tips & Tricks: आज के समय में स्मार्टफोन हमारे डेली लाइफ का एक अनिवार्य और महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. कॉलिंग, ईमेल, इंटरनेट ब्राउज करने या डिजिटल पेमेंट करने के लिए अब हम अपने स्मार्टफोन पर निर्भर हैं. कई बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना अधिक होता है कि वह ज्यादा हीट होने लगता है. खास कर गर्मियों में स्मार्टफोन के ओवरहीट होने की समस्या आम है. गर्मियों में स्मार्टफोन जल्दी गर्म हो जाते हैं. कई बार ओवरहीटिंग के कारण बैटरी फटने का खतरा भी बढ़ जाता है. हालांकि, हेवी ग्राफिक्स और एप्स का उपयोग भी स्मार्टफोन के ओवरहीट होने के प्रमुख कारणों में से एक है.
स्मार्टफोन के ओवरहीट होने से उसकी बैटरी फट भी सकती है. वहीं, फोन के गर्म होने से इसका इस्तेमाल करना भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है और इसकी परफॉर्मेंस भी खराब हो जाती है. फोन में अधिक एप्लीकेशन, गेम या अन्य सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के कारण भी यह समस्या होती है. यदि आपका फोन भी गर्मियों में ओवरहीट हो रहा है तो कुछ टिप्स की मदद से इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
एरोप्लेन मोड करें ऑन
यदि आपका स्मार्टफोन ओवरहीट हो गया है तो इसे कम करने के लिए एरोप्लेन मोड ऑन करें. कुछ समय के लिए एरोप्लेन मोड ऑन करने से ओवरहीटिंग की समस्या दूर हो जाएगी और इससे आपकी बैटरी भी बचेगी.
स्मार्टफोन कूलर का इस्तेमाल
ओवरहीटिंग से बचाने के लिए आजकल स्मार्टफोन कूलर का चलन भी बढ़ रहा है. ये बैटरी एरिया में आसानी से क्लिप की मदद से फिट हो जाता है और इसकी कीमत भी किफायती है.
स्मार्टफोन को नहीं करें फुल चार्ज
अपने स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत, यानी फुल चार्ज करने से बचें. फोन में 90 प्रतिशत या उससे कम बैटरी चार्ज करें. यह भी ध्यान रखना होगा कि फोन की बैटरी को 20 प्रतिशत से नीचे न आने दें. लगातार बहुत बार चार्ज करते रहने से भी स्मार्टफोन ओवरहीट हो जाता है और यह बैटरी के हेल्थ पर असर डालता है. आप अपने स्मार्टफोन को दिन में दो से तीन बार चार्ज कर सकते हैं.
फालतू की एप्स करें बंद
अगर आप किसी एप्लीकेशन पर काम नहीं कर रहे हैं, तो उसे बैकग्राउंड से बंद कर दें. ऐसा करने से आपकी बैटरी भी बचेगी और ओवरहीट होने की समस्या भी नहीं होगी.
स्क्रीन की ब्राइटनेस को रखें कम
कोशिश करें कि आप अपने स्मार्टफोन स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करके ही रखें. ब्राइटनेस ज्यादा रखने से फोन हीट हो जाता है. इसके अलावा, इससे बैटरी की खपत भी ज्यादा होती है.
चार्जिंग के समय नहीं करें फोन का इस्तेमाल
चार्जिंग के समय फोन का इस्तेमाल करने से बचें. चार्जिंग के समय फोन के उपयोग से यह काफी तेजी से हीट होता है.
ओरिजनल चार्जर और USB का ही करें उपयोग
अक्सर ऐसा होता है कि चार्जर और यूएसबी के खराब होने के बाद, हम में से अधिकांश लोग असली पर पैसा बर्बाद करने की बजाय डुप्लीकेट चार्जर या यूएसबी का इस्तेमाल करने लग जाते हैं. स्मार्टफोन को डुप्लीकेट या सस्ते चार्जर से चार्ज करने पर भी यह गर्म होने लगता है. वहीं, बैटरी खराब होने और फटने का भी खतरा बढ़ जाता है.
मोबाइल गेमिंग
यदि आप अपने स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा गेम खेलते हैं, तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. ज्यादा गेम खेलने से आपका फोन तेजी से हीट होता है. इससे बैटरी की खपत भी अधिक होती है.
यह भी पढ़ें- Utility News: गर्मी में शुरू हो गई है बिजली बिल की टेंशन? इन उपायों से करें खपत में कमी