Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारSiwan Hooch Tragedy: अब सिवान में जहरीली शराब का कहर, अबतक 7...

    Siwan Hooch Tragedy: अब सिवान में जहरीली शराब का कहर, अबतक 7 की मौत, 6 ने गंवाई आंखों की रोशनी

    Siwan Hooch Tragedy: बिहार में सारण के बाद अब सिवान में जहरीली शराब ने कहर मचाया है. सिवान जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण बीती रात से अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इतना ही नहीं, आधा दर्जन लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है. जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, पेट में दर्द, जी मिचलाने और चक्कर आने की शिकायत के बाद रविवार शाम करीब 7 बजे कई लोगों को सिवान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    स्थानीय लोगों ने बताया कि बीमार पड़े अन्य लोगों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध है. जिला प्रशासन ने कहा कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. अधिकारियों के मुताबिक, ”सुरक्षाकर्मियों की एक टीम को इलाके में तैनात कर दिया गया है. संबंधित थाना ने एक मामला दर्ज किया है और विषय की जांच की जा रही है.”

    इस मामले में अबतक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में सारण जिले में जहरीली शराब पीने से कथित तौर पर दर्जनों लोगों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद बिहार विधानसभा में आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते देखने को मिला था. विपक्षी नेताओं ने जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार किया था. भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया था कि सारण में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा के साथ)

    ये भी पढ़ें- Bhojpur: बक्सर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां कोईलवर से बरामद, अंतरजिला गिरोह का सरगना गिरफ्तार

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments