सिवान: राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर समर्थकों में काफी आक्रोश है. हिना शहाब के समर्थकों ने शुक्रवार को सिवान में राजद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए समर्थकों ने लालू-राबड़ी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
हिना शहाब ने भी जाहिर की नाराजगी
शुक्रवार को समर्थकों ने कहा कि राजद ने हिना शहाब का टिकट काटकर फैयाज अहमद को प्रत्याशी बना दिया. वहीं, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने भी राजद के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि समर्थकों से विचार-विमर्श करने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. वहीं, राजद छोड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर फैसला नहीं किया गया है. आवाम की आवाज सुनने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.
समर्थक कर रहे थे हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग
बता दें कि समर्थक हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग कर रहे थे. अपनी मांग को लेकर समर्थकों ने राबड़ी आवास के पास बड़ा सा बोर्ड भी लगा दिया था. लेकिन राजद ने गुरुवार को मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी. दोनों नेताओं ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल भी कर दिया है.
हिना शहाब के जेडीयू में शामिल होने के लगाए जा रहे हैं कयास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहाबुद्दीन के निधन के बाद जिस तरह से राजद ने शहाबुद्दीन के परिवार से दूरी बना रखी है, उसके बाद से शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, हिना शहाब ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने फिलहाल पार्टी छोड़ने का फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.