SBI SO Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 14 सितंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किया था. इसके साथ ही, ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. पूर्व में, अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर थी, जिसे आगे बढ़ाकर 14 अक्टूबर किया गया. ऐसे में, आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को अब विलंब नहीं करना चाहिए. एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 1511 वैकेंसी भरी जानी हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2024
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि : 29 अक्टूबर 2024
ये है पात्रता मानदंड
विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है. आयु की गणना 30 जून 2024 के अनुसार की जाएगी. पात्रता मानदंड की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
पदों के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टलिस्टिंग-कम-इंटरेक्शन व ऑनलाइन रिटेन टेस्ट और इंटरेक्शन के आधार पर किया जाएगा. इंटरेक्शन में प्राप्त स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Career सेक्शन में एंटर करें. अब लेटेस्ट अनाउंसमेंट लिंक पर क्लिक करें. अब आपको संबंधित भर्ती के लिए एडवर्टाइजमेंट और ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक दिखाई देगा. इस लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- CTET DEC 2024: टीचर बनने की कर रहे हैं तैयारी? सीटीईटी के लिए 16 अक्टूबर तक आवेदन