SBI Clerk Prelims Admit Card 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट्स एंड सेल्स) के 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है, वे sbi.co.in पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.
इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Careers सेक्शन में एंटर करें. अब आपको Join SBI सेक्शन में Current Openings लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां रिक्रूटमेंट ऑफ जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट्स एंड सेल्स) लिंक पर क्लिक करें. अब फिर से एक नया पेज ओपन होगा. यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर कैप्चा भरें और लॉगइन करें. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें. आगे उपयोग के लिए कॉल लेटर को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें.
5 जनवरी से होगी परीक्षा
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी, 6 जनवरी, 11 जनवरी व 12 जनवरी 2024 को किया जाना है. ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 जनवरी तक उम्मीदवारों के कॉल लेटर उपलब्ध रहेंगे. एसबीआइ क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 17 नवंबर को जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर तक चली थी. इसके बाद, अब प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Police: ये हैं पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के नियम, चेक करें एग्जाम पैटर्न, इन टिप्स से करें तैयारी