SAV Class 6 Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय (SAV), जमुई के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने छठी कक्षा में प्रवेश के लिए पीटी में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह जानकारी बिहार बोर्ड के ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल से दी गई है. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा.
इन स्टेप से चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए, स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां स्टूडेंट के रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और कटेगरी के अनुसार रिजल्ट प्रदर्शित किया गया है. यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें.
कुल 1200 स्टूडेंट्स सफल
बता दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कक्षा 6 में दाखिले के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर, 2023 को किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, कुल 1200 छात्र-छात्राओं ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की है. जिनमें से 600 छात्र और 600 छात्राएं हैं. अब इन स्टूडेंट्स को मुख्य परीक्षा के दौर से गुजरना होगा. मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर, 2023 को किया जाना है. मुख्य प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 4 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को, एडमिट कार्ड पर ये है अपडेट