SBI Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी बैंक में ऑफिसर बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए आवश्यक खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के जरिये कुल 1422 पदों को भरा जाना है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से जारी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 7 नवंबर है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
यहां चेक करें योग्यता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास की है. इसके अलावे, मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंट अदि किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 30 सितंबर 2022 के मुताबिक की जाएगी.
ये है चयन प्रक्रिया
सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट 4 दिसंबर 2022 को संभावित है. चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करें. इसके बाद, करियर्स सेक्शन में जाना होगा. अब लेटेस्ट अनाउंसमेंट्स सेक्शन में संबंधित भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक के जरिये आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- BPSC CDPO Mains: सीडीपीओ मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, एडमिट कार्ड पर ये है अपडेट