CSBC Recruitment 2022: सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल(CSBC) ने विज्ञापन संख्या- 01/2022 के अंतर्गत बिहार प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल, यानी मद्य निषेध सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 76 पदों को भरा जाना है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से जारी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2022 है. ऐसे में, उम्मीदवारों को अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द अप्लाई कर देना चाहिए.
इच्छुक व पात्र उम्मीदवार CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर डिटेल एडवर्टाइजमेंट चेक कर सकते हैं. एडवर्टाइजमेंट में कैंडिडेट्स की कटेगरी के अनुसार रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details) उपलब्ध है.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास की हो. साथ ही, बिहार मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण-पत्र या बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र या अन्य समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के मुताबिक जाएगी. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन के लिए पहले फेज में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) की जांच कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, अभ्यर्थियों को सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट सेक्शन में जाएं. यहां संबंधित रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.