Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeजॉब्ससरकारी नौकरी: बिहार में जल्द होगी फार्मासिस्ट के पदों पर बंपर बहाली,...

    सरकारी नौकरी: बिहार में जल्द होगी फार्मासिस्ट के पदों पर बंपर बहाली, भेजा गया प्रस्ताव

    BTSC Pharmacist Recruitment: यदि आपने फार्मेसी में डिप्लोमा किया है और बिहार में सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल बिहार के अस्पतालों में संसाधनों और दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने सहित फार्मासिस्टों की कमी को दूर करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही फार्मासिस्ट के 1539 पदों पर भर्ती करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए प्रस्ताव (Proposal) तैयार कर विधि विभाग की मंजूरी के लिए भेजा गया है.

    ये होगी चयन प्रक्रिया (Selection Process)
    बता दें कि विधि विभाग की मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग की सहमति प्राप्त की जाएगी. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन उनके एकेडमिक रिकॉर्ड (Academic Record) और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर किया जाएगा. हालांकि, वैकेंसी के अनुरूप अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग के लिए लिखित परीक्षा (Written Test) भी आयोजित की जा सकती है.

    BTSC के माध्यम से होगी स्थायी बहाली
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फार्मासिस्ट के पदों पर स्थायी नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. इसके अलावे, फार्मेसी में डिप्लोमा के सभी पार्ट क्लियर होना और फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. रिजर्व कटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दिए जाने का प्रावधान होगा.

    ये होगा पे-स्केल
    सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपए वेतनमान और 2800 रुपए ग्रेड पे दिया जाएगा. हालांकि, फार्मासिस्ट का पद यदि अनुबंध के आधार पर भरा जाता है तो आमतौर पर प्रति माह 20000 रुपये तक मानदेय दिया जाता है.

    ये भी पढ़ें- PNB SO Admit Card 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments