BSSC Field Assistant Recruitment 2025: पटना: बिहार के कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. दरअसल बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि विभाग में फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू की जाएगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 23 मई 2025 है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 201 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 25 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 21 मई 2025
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 23 मई 2025
यहां चेक करें पदों का विवरण
कुल पद: 201
सामान्य (UR): 79
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 20
पिछड़ा वर्ग (BC): 21
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 37
पिछड़ा वर्ग महिला: 7
अनुसूचित जाति (SC): 35
अनुसूचित जनजाति (ST): 2

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट (I.Sc) या कृषि में डिप्लोमा किया है. जहां तक आयु सीमा की बात है, तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Job Interview Tips: ऐसे करें सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी, फॉलो करें ये टिप्स