BSSC 2nd Inter Level Exam: पटना: बिहार में सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे इंटर पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य के विभिन्न विभागों / कार्यालयों में इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई थी. दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती के माध्यम से कुल 12199 रिक्तियों को भरा जाना है. हालांकि, पूर्व में रिक्तियों की संख्या 11098 थी, जिसमें 1101 अतिरिक्त पद शामिल किए गए थे.
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 की देर रात से जारी है. पूर्व में परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2023 थी. जिसे विस्तारित करके 9 दिसंबर 2023 कर दिया गया है. इसी प्रकार, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट को 11 नवंबर से आगे बढ़ाकर 11 दिसंबर 2023 कर दिया गया है. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा.
यहां चेक करें आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन देख सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें डिटेल नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- बिहार में 12वीं पास युवाओं को मिलता है 4 लाख तक ऋण, जानें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवालों के जवाब