BPSC 68th CCE: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख (विलंब शुल्क के साथ) 10 जनवरी 2023 है. जिन अभ्यर्थियों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, उन्हें अब देरी नहीं करनी चाहिए.
जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पूर्व नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 281 पदों को भरा जाना था. वहीं, अब आयोग ने इसमें 43 अतिरिक्त पदों को शामिल कर दिया है. इस प्रकार, रिक्तियों की कुल संख्या अब 324 हो गई है. नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों की श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का विवरण उपलब्ध कराया गया है.
आवेदन के लिए ये है पात्रता मानदंड
68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. वहीं, अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सेवावार, 20 वर्ष, 21 वर्ष, 22 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 के अनुसार की जाएगी.
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी के लिए bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद, 68th CCE के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. अब मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद, अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.