BoB Recruitment 2023: सरकारी बैंक (Government Bank) में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने सीनियर मैनेजर-एमएसएमई रिलेशनशिप (एमएमजी/S-3) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 6 दिसंबर से जारी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2023 है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 250 पद भरे जाने हैं. उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details) चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bankofbaroda.in पर जाकर एडवर्टाइजमेंट देख सकते हैं.
यहां चेक करें योग्यता मानदंड
इन पदों के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सभी सेमेस्टर/ईयर में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (Graduation) की परीक्षा पास की है. इसके अलावा, संबंधित कार्य के लिए मांगे गए न्यूनतम वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 दिसंबर 2023 के अनुसार होगी.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bankofbaroda.in पर विजिट करें. इसके बाद, Careers सेक्शन में जाएं. अब Current Opportunities में जाकर संबंधित भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें डिटेल नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- LIC Jeevan Akshay Policy: एक बार करें निवेश और हर माह प्राप्त करें 10 हजार से अधिक पेंशन