Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeजॉब्सBoB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा ने 346 वैकेंसी का जारी किया...

    BoB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा ने 346 वैकेंसी का जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू

    Bank of Baroda Recruitment 2022: सरकारी बैंक (Government Bank) में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, ग्रुप सेल्स हेड और ऑपरेशन्स हेड के 346 पदों पर भर्ती के लिए 30 सितंबर 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके साथ ही, ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया भी 30 सितंबर से शुरू हो चुकी है. ये सभी पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे.

    20 अक्टूबर तक आवेदन का मौका
    आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2022 है. इस भर्ती के माध्यम से सबसे अधिक 320 पद सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के भरे जाने हैं. उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details) चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bankofbaroda.in पर जाकर एडवर्टाइजमेंट देख सकते हैं. आवेदन करने के लिए पद के मुताबिक, अलग-अलग एप्लीकेशन लिंक उपलब्ध कराया गया है.

    यहां चेक करें योग्यता मानदंड
    इन पदों के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की परीक्षा पास की है. इसके अलावा, संबंधित कार्य के लिए मांगे गए न्यूनतम वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है. सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 24 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अक्टूबर 2022 के अनुसार होगी.

    BoB Recruitment 2022 के लिए इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें डिटेल नोटिफिकेशन

    BoB Recruitment 2022 के लिए इस लिंक से करें ऑनलाइन अप्लाई

    ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims: प्रारंभिक परीक्षा समाप्त, जानें कैसा था पेपर, पढ़ें उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments