Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सMaharashtra: संजय राउत का बागी विधायकों पर तंज, कहा- ‘कब तक छिपोगे...

    Maharashtra: संजय राउत का बागी विधायकों पर तंज, कहा- ‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में’

    Maharashtra Political Crisis: शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पार्टी के बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि आखिर कब तक वे (विधायक) असम के गुवाहाटी में छिपे रहेंगे, आखिरकार उन्हें चौपाटी (मुंबई के संदर्भ में) आना ही होगा. शिवसेना सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में.’’

    दक्षिण मुंबई में मंत्रालय (राज्य सचिवालय), विधान भवन (विधायिका परिसर), राजभवन और मुख्यमंत्री का आधिकारिक बंगला ‘वर्षा’ सहित प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठान गिरगाम समुद्र तट के आसपास के क्षेत्र में स्थित हैं, जिसे गिरगाम चौपाटी भी कहा जाता है. शिवसेना के अधिकांश विधायकों ने मंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है और वर्तमान में गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जिसने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को संकट में डाल दिया है.

    महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय ने शनिवार को शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग को लेकर दी गई अर्जी के आधार पर उन्हें ‘समन’ जारी कर 27 जून की शाम तक लिखित जवाब मांगा है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उद्धव ठाकरे को बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Bihar News: जदयू ने निकाली आभार यात्रा, कुशवाहा बोले- जातीय जनगणना सीएम का ऐतिहासिक फैसला

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments