Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यपश्चिम बंगालसमलैंगिक विवाह का गवाह बन रहा कोलकाता, दो महिलाओं ने मंदिर में...

    समलैंगिक विवाह का गवाह बन रहा कोलकाता, दो महिलाओं ने मंदिर में पारंपरिक तरीके से रचाई शादी

    Same Gender Marriage: देश में समलैंगिक अधिकारों को लेकर बहस चल रही है. ऐसे में, कोलकाता सेम सेक्स मैरिज (समलैंगिक विवाह) का गवाह बन रहा है. यहां पर दो महिलाओं ने एक मंदिर में पारंपरिक तरीके से शादी की. हालांकि, मौसमी दत्ता और मौमिता मजूमदार ने रविवार की आधी रात भूतनाथ मंदिर में चुपचाप शादी की, लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को साझा किया.

    इस जोड़े ने मीडिया को बताया कि दत्ता पहले से शादीशुदा थीं, उनके दो बच्चे भी हैं. दत्ता का कहना है कि उनके पति उन्हें रोज मारते पीटते थे, इसलिए वह अपने पति से अलग हो गईं. दत्ता ने कहा कि मेरे दोनों बच्चों की जिम्मेदारी मेरी है. मौसमी दत्ता और मौमिता मजूमदार सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आईं. बाद में, जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया, तो मजूमदार ने स्वेच्छा से अपनी साथी (दत्ता) के बच्चों को स्वीकार कर लिया.

    वर्तमान में, वे दोनों उत्तरी कोलकाता में एक किराए के आवास में रह रही हैं और समलैंगिक विवाह के बारे में घटनाक्रम से अवगत हैं. दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट से एक अनुकूल फैसले की उम्मीद करते हुए कहा कि परिणाम जो भी हो, वह हमेशा मजूमदार के साथ रहेंगी. उन्होंने दावा किया कि भले ही अदालत समलैंगिक विवाह के प्रमाण पत्र की अनुमति नहीं देती है, लेकिन कोई भी नियम उन्हें साथ रहने से नहीं रोकता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कोलकाता में ऐसी कई शादियां हो चुकी हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- समलैंगिकता एक रोग, विवाह को कानूनी मान्यता मिली तो यह और बढ़ेगा, सर्वे में डॉक्टरों का दावा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments