Friday, April 11, 2025
spot_img
Homeराज्यबिहारBihar: कर्ज 80 हजार, 3 महीने से किस्त बकाया, दबाव में शख्स...

Bihar: कर्ज 80 हजार, 3 महीने से किस्त बकाया, दबाव में शख्स ने दे दी जान

Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले में एक व्यक्ति ने कर्ज के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. मृतक पर 80 हजार रुपये का कर्ज था, जिसकी मासिक किस्त 4200 रुपये थी. तीन महीने से किस्त न चुका पाने के कारण बढ़ते दबाव से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

मृतक व्यक्ति की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के मुसहरनिया वार्ड संख्या 02 निवासी देवानंद पासवान के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक की पत्नी ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए एक निजी फाइनेंस कंपनी से 80 हजार रुपए का लोन लिया था, जिसकी मासिक किस्त 4200 रुपए थी.

बताया जा रहा है कि तीन महीने की किस्त बकाया होने के कारण बीते मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 को फाइनेंस कंपनी का एक कर्मचारी देवानंद के घर आया और कर्ज चुकाने का दबाव बनाते हुए गाली-गलौज व बेइज्जती की. इससे आहत होकर देवानंद पासवान ने कीटनाशक खा लिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह घटना राज्य में बढ़ते कर्ज और उससे उत्पन्न मानसिक तनाव के मामलों को उजागर करती है. बिहार में इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां कर्ज के बोझ से दबे लोगों ने आत्महत्या की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा एनकाउंटर में ढ़ेर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments