Republic Day 2023: पटना: बिहार में बड़े स्तर पर गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में 12 झांकियां लोगों का आकर्षण का केंद्र होंगी. इसमें से अधिकांश झांकियां बिहार सरकार की चल रही परियोजनाओं को प्रदर्शित करती नजर आएंगी. इन झांकियों में बिहार में लागू शराबबंदी को प्रदर्शित करने वाली झांकी शराब पीने से होने वाले कुप्रभाव को भी दर्शाती नजर आएगी.
महिला व बाल विकास निगम द्वारा कामकाजी महिलाओं के लिए ‘पालना घर’ परियोजना को झांकी द्वारा दिखाया जाएगा. इसमें कामकाजी महिलाएं अपने बच्चों को काम पर ले जा सकती हैं और यहां बच्चों को रखा जा सकता है. उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा बिहार में उद्योग के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम को झांकी द्वारा दिखाया जाएगा. इसमें ‘बिहार टैक्सटाइल एंड लेदर नीति’, ‘बिहार स्टार्टअप’ और ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ को दिखाया जाएगा.
पंचायती राज विभाग की झांकी में बिहार के गांव के अंदर हो रहे बदलाव को दिखाया जाएगा. इसमें गांव में लग रहे सोलर, हर घर नल योजना जैसे सशक्त पंचायत, समृद्ध गांव को दिखाया जाएगा. इन झांकियों में जल संसाधन विभाग की भी झांकी दिखेगी, जिसमें गंगा जल आपूर्ति योजना को दिखाया जाएगा. इसके तहत गंगा के शुद्ध जल को घरों तक पहुंचाया जा रहा है. कृषि निदेशालय की झांकी में कृषि यंत्र बैंक को दिखाया जाएगा. इसके तहत बिहार के किसानों को कृषि यंत्र बैंक की मदद से जो चीजें बाहर महंगे दामों में मिलती हैं, वो इस बैंक द्वारा सस्ते दामों पर किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे.
बिहार के कला, संस्कृति व युवा विभाग की झांकी में ‘खेल रहा है बिहार, खिल रहा है बिहार’ दिखाया जाएगा. वहीं, बिहार को पर्यटन का केंद्र दिखाने के लिए इस बार पर्यटन विभाग की ओर से निकलने वाली झांकी में बिहार के मंदार पर्वत, वहां के पर्यटन स्थल और ओढ़नी डैम को दिखाया जाएगा. इसके अलावा भी कई विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी.
(इनपुट-आईएएनएस)