Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलकर्ज वसूली एजेंटों पर सख्त हुआ RBI, अब नहीं कर सकेंगे देनदारों...

    कर्ज वसूली एजेंटों पर सख्त हुआ RBI, अब नहीं कर सकेंगे देनदारों को परेशान

    RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि कंपनियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उनके रिकवरी एजेंट (Recovery Agent) कर्ज लेने वाले किसी व्यक्ति का उत्पीड़न न करें. रिकवरी के लिए कॉल का समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के बीच निर्धारित किया गया है. आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, “यह देखा गया है कि आरई द्वारा नियोजित एजेंट वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग को नियंत्रित करने वाले मौजूदा निर्देशों से भटक रहे हैं.”

    RBI ने कहा है कि इन एजेंटों की गतिविधियों से उत्पन्न होने वाली चिंताओं के मद्देनजर, यह सलाह दी जाती है कि आरई सख्ती से सुनिश्चित करें कि वे या उनके एजेंट अपने ऋण संग्रह में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मौखिक या शारीरिक रूप से किसी भी तरह की धमकी या उत्पीड़न का सहारा नहीं लेते हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सार्वजनिक रूप से अपमानित करने या देनदारों के परिवार के सदस्यों, रेफरी और दोस्तों की गोपनीयता में दखल देने, मोबाइल पर या सोशल मीडिया के माध्यम से अनुचित संदेश भेजने, धमकी देने / गुमनाम कॉल करने, लगातार उधारकर्ता को कॉल करने और बकाया ऋण की वसूली के लिए सुबह 8 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद उधारकर्ता को फोन करना, झूठे और भ्रामक अभ्यावेदन करना आदि न करें.

    परिपत्र के अनुसार, आरई द्वारा अपनाई जाने वाली अस्वीकार्य प्रथाओं की बढ़ती घटनाओं सहित कुछ हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दिशानिर्देशों के दायरे का विस्तार करके आरई को कुछ अतिरिक्त निर्देश जारी किए हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- CSBC Recruitment 2022: बिहार में निकली प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल की वैकेंसी, आवेदन 13 अगस्त से

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments