Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यझारखंडयूपीएससी परीक्षा पास कर खुश थी लड़की, पर जब सच सामने आया...

    यूपीएससी परीक्षा पास कर खुश थी लड़की, पर जब सच सामने आया तो मांगनी पड़ी माफी

    रामगढ़: पहली बार में सिविल सेवा परीक्षा पास करने का दावा करने वाली दिव्या पांडे (24) के परिवार ने गलत जानकारी देने के लिये जिला प्रशासन और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) से माफी मांगी, जिन्होंने उसे सम्मानित किया था. इसके अलावा, परिवार ने मीडिया से भी माफी मांगी और कहा कि यह ”अनजाने में हुई गलती” है.

    दोस्त ने दी थी 323वां रैंक हासिल करने की जानकारी
    दिव्या पांडे (24) की ओर से माफी मांगते हुए उनके परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने कहा कि वास्तव में दक्षिण भारत की दिव्या पी परीक्षा में सफल हुई थीं. दिव्या पांडे की बड़ी बहन प्रियदर्शनी पांडे ने कहा कि उसकी बहन को उत्तर प्रदेश के उसके दोस्त ने सूचित किया था कि उसने यूपीएससी में 323वां रैंक हासिल किया है और ”हमने यूपीएससी की वेबसाइट पर परिणाम की जांच करने की कोशिश की, लेकिन इंटरनेट काम नहीं कर रहा था. यह अनजाने में हुई गलती थी.”

    दिव्या पांडे के पिता को किया गया था सम्मानित
    सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बिना किसी कोचिंग के स्मार्ट फोन और इंटरनेट की मदद से पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने के परिवार के दावों के बाद दिव्या पांडे के पिता को सम्मानित किया, जो सीसीएल के सेवानिवृत क्रेन ऑपरेटर हैं. इन दावों की मीडिया में खूब चर्चा हुई.

    उपायुक्त ने इसे मानवीय गलती करार दिया
    अपने कार्यालय में दिव्या पांडे को सम्मानित करने वाली रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इसे ”मानवीय गलती” करार दिया. परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि फर्जी खबर फैलाने या झूठे दावे करने का उनका कोई इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि सच्चाई का पता लगाने के बाद दिव्या दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. दिव्या झारखंड के रामगढ़ जिले के चित्तरपुर ब्लॉक के अंतर्गत रजरप्पा कॉलोनी की रहने वाली है.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: बिहार ग्रामीण डाक सेवक की 990 वैकेंसी के लिए 5 जून को समाप्त होंगे आवेदन, फौरन करें अप्लाई

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments