Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारRamcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री पर भड़के धर्मगुरु रामभद्राचार्य, कहा- बिहार में गुंडों...

    Ramcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री पर भड़के धर्मगुरु रामभद्राचार्य, कहा- बिहार में गुंडों की सरकार

    Ramcharitmanas Controversy: पटना: रामचरितमानस पर सवाल उठाकर चर्चा में आने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर हिंदू धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने नाराजगी जताई है. बिहार में हो रहे एक यज्ञ में भाग लेने पटना पहुंचे धर्मगुरु ने कहा कि जिन्हें रामचरितमानस का क, ख, ग, घ का भी ज्ञान नहीं, वे ही ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि रामचरितमानस में एक भी अक्षर गलत नहीं है. लोग उसकी व्याख्या को समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि इसे लेकर भयंकर राजनीति की जा रही है.

    मंगलवार को बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस के कई चौपाइयों को कचरा बताते हुए इसे हटाने की बात कही थी. धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं प्रतिज्ञापूर्वक कह रहा हूं कि रामचरितमानस में एक भी अक्षर गलत नहीं है, लोग इसकी व्याख्या समझ नहीं पा रहे हैं. शिक्षा मंत्री को कुछ आता-जाता नहीं है, इसमें मैं क्या बोलूं. बिहार में डंडे की सरकार चल रही है, गुंडों की सरकार है.

    धर्मगुरु ने कहा कि अभी 9 दिन तक वे बिहार के अरवल में हैं और यदि रामचरितमानस पर मंत्री चंद्रशेखर सहित किसी और को संदेह है तो मुझसे मिल लें और किसी भी चौपाई पर चर्चा कर लें. एक-एक बात बता दूंगा. उन्होंने दावे के साथ कहा कि रामचरितमानस में एक भी दोहा, एक भी चौपाई या एक भी अक्षर निर्थक नहीं है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- SSC CGL 2022 Marks: सीजीएल टियर-1 परीक्षा के मार्क्स ssc.nic.in पर जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें चेक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments