Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलसरकारी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में दिसंबर तक खोलेंगे 300 शाखाएं, राजस्थान में...

    सरकारी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में दिसंबर तक खोलेंगे 300 शाखाएं, राजस्थान में होंगे सबसे अधिक ब्रांच

    PSU Banks: देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों तक बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की पहुंच आसान बनाने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी अब बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) का लाभ आसानी से मिल सकेगा. इसके लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Banks) वित्तीय समावेशन अभियान के तहत विभिन्न राज्यों के उन ग्रामीण इलाकों में दिसंबर 2022 तक करीब 300 शाखाएं खोलेंगे जहां बैंकिंग सेवाएं अब तक नहीं पहुंच पाई हैं.

    3 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में खुलेंगी शाखाएं
    एक सूत्र ने बताया कि ये नई शाखाएं (New Branches) बैंकिंग सेवाओं से अब तक अछूते रहे उन सभी गांवों में खोली जाएंगी जहां की आबादी (Population) 3,000 से ज्यादा है. सर्वाधिक 95 शाखाएं राजस्थान (Rajasthan) में और 54 शाखाएं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खोली जाएंगी.

    बैंक ऑफ बड़ौदा की होंगी 76 शाखाएं
    सार्वजनिक बैंकों (PSU Banks) की 38 शाखाएं गुजरात में, 33 महाराष्ट्र में, 32 झारखंड में और 31 शाखाएं उत्तर प्रदेश में खोली जाएंगी. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) इन क्षेत्रों में 76 शाखाएं और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) 60 शाखाएं खोलेगा.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- ‘हल्ला बोल’ रैली में गरजे राहुल गांधी, कहा- विपक्ष के पास जनता के बीच जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments